गुरु नानक देव के जीवन बदलने वाले 7 अनमोल विचार

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पूर्व पंजाब के प्रान्त तलवडी ग्राम में हुआ था जो की आज पाकिस्तान में है . Guru Nanak Dev को लोग गुरु नानक, बाबा नानक, नानक शाह के नाम से संबोधित करते है एवं लद्दाख ओ तिब्बत में इन्हें नानक लामा के नाम से संबोधित किया जाता है.


गुरु नानक देव में अपने जीवन में लोगो को सत्य, शांति और प्रेम का सन्देश दिया है गुरु नानक देव का जन्मदिवस “गुरु नानक जयंती” एवं “प्रकाश पर्व ” के रूप में मनाया जाता है .


गुरु नानक देव ने लोगो को कई सरे महान विचार दिए जिन्हें आप अपने जीवन में अपना कर अपने जीवन में जो चाहे उसे पा सकते है .


1. यह दुनिया कठिनाईयों से भरी हुई है और जिसे खुद पर भरोसा है वही व्यक्ति विजेता कहलाता है


2. संसार को जीतने के लिए अपने कमियों और विकारो पर विजय पाना भी जरुरी है


3. अहंकार कभी भी मनुष्य को मनुष्य बनकर नही रहने देता है इसलिए कभी भी अहंकार या घमंड नही करना चाहिए


4. घन का अहंकार न करे क्योंकी, धन को जेब तक ही स्थान देना चाहिए ह्रदय में नहीं

5.  चिंता करना रोक कर और जीना शुरू कैसे किया जाये

6. कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है, रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है


7. ईश्वर स्मरण में गुरु की सहायता आवश्यक है इसलिए हमेशा गुरु का सम्मान और वंदन करे.


गुरु नानक देव के इन अनमोल बिचारों को लोगो के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो लोग भी अपने जीवन में गुरु नानक देव के विचरों की मदद से सफलता पा सके .



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अच्छा कम्युनिकेशन करने के लिए, कुछ प्रमुख बातें ध्यान में रखनी होती हैं:

Yorker company ke bare mein

About the Lavish Chaudhary